IR W vs EN W 1st T20 Dream11 Prediction: डबलिन में होगा आयरलैंड और इंग्लैंड का मुकाबला, ऐसे बनाएं अपनी Fantasy XI
आयरलैंड और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 14 सितंबर, शनिवार को भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से Clontarf Cricket Club, डबलिन में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप ओर्ला प्रेंडरगास्ट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी…
आयरलैंड और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 14 सितंबर, शनिवार को भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से Clontarf Cricket Club, डबलिन में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप ओर्ला प्रेंडरगास्ट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकती है। ओर्ला प्रेंडरगास्ट के नाम टी20 इंटरनेशनल में 55 मैचों में 1034 रन और 31 विकेट दर्ज हैं। वो कैप्टन के तौर पर एक अच्छी पिक होंगी। उपकप्तान के तौर पर आप ईसी वोंग या केट क्रॉस को चुन सकते हो।
IRE W vs ENG W 1st T20 Dream11 Team
विकेटकीपर - टैमी ब्यूमोंट
बल्लेबाज़ - पेज स्कोलफील्ड, गैबी लुईस
ऑलराउंडर - जॉर्जिया एडम्स, मैडी विलियर्स, आर्लेन केली, ओर्ला प्रेंडरगास्ट (कप्तान)
गेंदबाज़ - केट क्रॉस, ईसी वोंग(उपकप्तान), फ्रेया सार्जेंट, माहिक गौर।