आयरलैंड ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही 6 विकेट से हरा दिया। यह मैच टॉलरेंस ओवल, अबू धाबी में खेला गया था। वहीं यह आयरलैंड की टेस्ट इतिहास में पहली जीत है। आपको बता दे की अफगानिस्तान ने अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले है जिसमें से उन्हें सिर्फ एक मैच में ही जीत मिल सकी है।
अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 54.5 ओवरों में 155 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। आयरलैंड की पहली पारी 83.4 ओवरों में 263 के स्कोर पर सिमट गयी थी। अफगानिस्तान की दूसरी पारी 75.4 ओवरों में 218 पर ढेर हो गयी। ऐसे में आयरलैंड को मैच जीतने के लिए 111 रन का लक्ष्य मिला। वहीं आयरलैंड ने मैच को 31.3 ओवर में 4 विकेट खोकर और 111 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरी पारी में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 58(96)* रन बनाये।
HISTORY AT ABU DHABI.....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 1, 2024
IRELAND WON THIER FIRST EVER TEST MATCH.
- Defeating Afghanistan by 6 wickets. pic.twitter.com/cBU4KmkDXD
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पीटर मूर, कर्टिस कैंपर, एंडी मैक्ब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, थियो वान वोर्कोम।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, नूर अली जादरान, नासिर जमाल, करीम जनत, जिया-उर-रहमान, निजात मसूद, नवीद जादरान, जाहिर खान।