पाकिस्तान के ऑलराउंडर इरफान खान ने सोमवार (4 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन बल्लेबाजी या गेंदबाजी में नहीं बल्कि फील्डिंग में। बता दें कि इरफान का यह डेब्यू वनडे मैच था। इरफान पाकिस्तान के पहले और दुनिया के पहले क्रिकेटर बन चुके हैं, जिन्होंने वनडे डेब्यू पर बतौर गैर विकेटकीपर तीन या उससे ज्यादा कैच लपके हैं।
इस मुकाबले में इरफान द्वारा शानदार फील्डिंग देखने को मिली। उन्होंने बल्लेबाजी में 35 गेंदों में दो चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली। हालांकि उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 46,4 ओवर में 203 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33,3 ओवर में 8 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।