मैदान में गुम हुई गेंद! ईशान किशन को सामने रखी बॉल भी नहीं दिखी, कमिंस को करनी पड़ी मदद; देखें VIDEO
आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक मजेदार फील्डिंग गलती के शिकार हो गए। मोहम्मद शमी की गेंद पर पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह ने ड्राइव खेली, और ईशान किशन गेंद को रोकने के लिए मिड-ऑन से दौड़कर आए। हालांकि, वह सामने रखी…
Advertisement
मैदान में गुम हुई गेंद! ईशान किशन को सामने रखी बॉल भी नहीं दिखी, कमिंस को करनी पड़ी मदद; देखें VIDEO
आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक मजेदार फील्डिंग गलती के शिकार हो गए। मोहम्मद शमी की गेंद पर पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह ने ड्राइव खेली, और ईशान किशन गेंद को रोकने के लिए मिड-ऑन से दौड़कर आए। हालांकि, वह सामने रखी गेंद को ढूंढ नहीं पाए क्योंकि वह स्पॉन्सर मेट पर थी, जिस पर सफेद लिखा हुआ था। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस को दौड़कर आकर गेंद को लाना पड़ा।