ICC ने की ताजा T20I रैंकिंग की घोषणा, न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी बना दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (2 अप्रैल) को ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टी-20 इंटरनेशनल के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। डफी ने इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन को पीछे छोड़ा। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हाल में हुई टी-20…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (2 अप्रैल) को ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टी-20 इंटरनेशनल के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। डफी ने इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन को पीछे छोड़ा। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हाल में हुई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 13 विकेट हासिल किए थे।
डफी ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जिताने में अहम रोल निभाया था। 2018 में ईश सोढ़ी के बाद पहली बार न्यूजीलैंड का कोई खिलाड़ी इस फॉर्मेट में नंबर 1 गेंदबाज बने हैं।
डफी के अलावा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज टिम सेफर्ट को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। वह पांच स्थान के फायदे के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 62.25 की औसत से 249 रन बनाए। फिन एलन 15वें नंबर पर आ गए हैं।
वहीं ऑलराउंडर की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के जिमी नीशम 14 स्थान के फायदे के साथ 30वें नंबर पर आ गए हैं।