जायसवाल, गायकवाड़ और किशन ने जड़े पचासे, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 236 रन का विशाल लक्ष्य
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के अर्धशतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 235 रन का विशाल…
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के अर्धशतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन गायकवाड़ ने बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।जायसवाल ने 25 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। किशन ने 32 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में रिंकू सिंह ने तेजी से 9 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नाथन एलिस ने चटकाए। मार्कस स्टोइनिस के खाते में एक विकेट गया।