ऑलराउंडर जलज सक्सेना के शानदार प्रदर्शन के दम पर केरल ने सेंट जेवियर्स केएसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में सर्विसेज की टीम को 204 रनों से हरा दिया। जलज ने इस मैच में 11 विकेट लिए। जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में 15.4 ओवर में 36 रन देकर 8 विकेट लिए। जो फर्स्ट क्लास में एक पारी में उनके द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। यह सातवीं बार है जब जलज ने एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
स मुकाबले के दौरान जलज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए। वह भारत के पहले अनकैप्ड ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6000 या उससे ज्यादा रन के साथ 400 विकेट हासिल किए हैं। उनके अलावा सी.के नायडू, लाला अमरनाथ और कपिल देव जैसे दिग्गजों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6000 रन और 400 विकेट लेने का कारनामा किया है, हालांकि यह सभी टीम इंडिया के लिए भी खेले हैं।
गौरतलब है कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 36 साल के जलज ने भारत के लिए आजतक एक भी मैच नहीं खेला है। वह इंडिया ए टीम का हिस्सा तो रहे लेकिन नेशनल टीम में अपनी जगह नहीं बना सके।
Career-best First Class bowling figures for Jalaj Saxena (15.4-3-36-8) as Kerala beats Services by 204 runs for its third win. Jalaj also claims his 7th 10-wicket match haul. #RanjiTrophy @jalajsaxena33 https://t.co/EV4UXuhFdK
— Lalith Kalidas (@lal__kal) January 13, 2023