PR vs JSK: फास डु प्लेसिस ने जीता टॉस, जोबर्ग सुपर किंग्स ने चुनी बल्लेबाज़ी

SA20 लीग का चौथा मुकाबला पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा। यहां जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। बता दें कि सुपर किंग्स पिछला मैच जीतकर मैदान पर उतरेगी, वहीं पार्ल रॉयल्स पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
टीमें
Paarl Royals- जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), विहान लुब्बे, इयोन मोर्गन, डेविड मिलर (कप्तान), डेन विलास, फेरिस्को एडम्स, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एवन जोन्स, तबरेज़ शम्सी
Joburg Super Kings - रीज़ा हेंड्रिक्स, जानेमन मालन, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), काइल वेरिन (विकेटकीपर), लुईस ग्रेगोरी, डोनोवन फरेरा, रोमारियो शेफर्ड, जॉर्ज गार्टन, अल्जारी जोसेफ, मालूसी सिबोटो, आरोन फांगिसो