SA20: फाफ डु प्लेसिस की सुपर किंग्स 81 रनों पर हुई ऑलआउट, 7 बल्लेबाज दहाईं से कम पर हुए आउट
इवान जोन्स और ब्योर्न फोर्टुइन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पार्ल रॉयल्स ने SA 20 लीग 2023 के मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स को 17.2 ओवर में 81 रनों पर ऑलआउट कर दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
सुपर किंग्स के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लिजाड विलियम्स ने सबसे ज्यादा 17 रन की पारी खेली।
रॉयल्स के लिए जोन्स और फोर्टुइन ने तीन-तीन, वहीं फेरिस्को एडम्स ने दो, लुंगी एंगिडी और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। बता दें कि सुपर किंग्स ने पहले मैच में जीत हासिल की थी,वहीं रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा था।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi