फखर जमान और मोहम्मद रिजवान की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। जमान ने शानदार शतक जड़ते हुए 122 गेंदों में दस चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली। रिजवान ने 74 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 21 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद जमान और रिजवान ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा आघा सलमान ने 45 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन विकेट, लॉकी फर्ग्यूसन ने दो, वहीं माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।