इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान डीन एल्गर को अपना शिकार बनाया। दूसरे दिन उन्होंने एकमात्र विकेट एल्गर का लिया। एंडरसन लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 40 साल 19 दिन की उम्र में एल्गर का विकेट चटकाया। इस मामले में उन्होंने सिडनी बर्न्स का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1912 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मे 39 साल 52 दिन की उम्र में विकेट चटकाया था।
सचिन तेंदुलकर और रंगना हेराथ के बाद एंडरसन तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 21वीं सदी में 40 साल या उससे ज्यादा की उम्र में टेस्ट विकेट चटकाया है।
साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसानल पर 289 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 124 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने पर मार्को यान्सेन (नाबाद 41 रन) और कागिसो रबाडा (3) नाबाद पवेलियन लौटे।