इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन काइल वेरेने को अपना शिकार बनाया। इस विकेट के साथ ही ब्रॉड ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए।
ब्रॉड एक स्टेडियम में 100 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, रंगना हेराथ और जेम्स एंडरसन ने ही यह कारनामा किया है। मुरलीधरन ने कोलंबो के एसएससी ग्राउंड और गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में क्रमश: 166 औऱ 111 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में 117 विकेट और रंगना हेराथ ने गॉल में 102 विकेट चटकाए हैं।
साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसानल पर 289 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 124 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने पर मार्को यान्सेन (नाबाद 41 रन) और कागिसो रबाडा (3) नाबाद पवेलियन लौटे।