WPL 2026: मेग लैनिंग और फोएबे लिचफील्ड ने ठोका अर्धशतक, यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 188 रनों का लक्ष्य
UP-W vs MI-W, WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के 10वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की टीम ने अपनी कैप्टन मैग लेनिंग और स्टार खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल,…
UP-W vs MI-W, WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के 10वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की टीम ने अपनी कैप्टन मैग लेनिंग और स्टार खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में यूपी की कैप्टन मेग लैनिंग ने 45 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 70 रन बनाए। वहीं फोएबे लिचफील्ड ने 37 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हरलीन देओवल ने 16 गेंदों पर 25 रन और क्लो ट्राईऑन ने 13 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। इन सभी पारियों के दम पर यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
बात करें अगर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों की तो अमेलिया केर ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने कोटे के 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा नेट साइवर ब्रंट ने 2 विकेट, वहीं अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज और निकोला कैरी ने 1-1 विकेट लिया।
कुल मिलाकर यहां से मुंबई इंडियंस को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 188 रन बनाने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमें
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्राईऑन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेली मैथ्यूज, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, नल्ला रेड्डी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइकल, त्रिवेणी वशिष्ठ।