साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को झटका, बाहर हो सकता है ये दिग्गज खिलाड़ी
8 जनवरी,नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। न्यूलैंड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसमें इंग्लैंड ने 189 रनों से जीत हासिल की थी।
मैच के बाद कप्तान जो रूट ने एंडरसन को लेकर बताया कि उनका स्कैन कराया जाएगा और उसके बाद उपचार शुरू होगा। हमें देखना होगा कि वह पोर्ट एलिजाबेथ के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।
बता दें कि एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे और दूसरी पारी मे 2 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगस्त में एशेज सीरीज के दौरान 37 साल के एंडरसन चोटिल हुए थे और उसके बाद वह 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi