न्जूजीलैंड दौरे से पहले बुरी खबर, चोटिल पृथ्वी शॉ इंडिया-ए के अभ्यास मैच से हुए बाहर
मुंबई, 8 जनवरी | सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाले दो अभ्यास मैचों में इंडिया-ए की ओर से नहीं खेलेंगे। शॉट को चोट के कारण इस सीरीज से हटना पड़ा है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाले वनडे और चार दिवसीय मैचों…
मुंबई, 8 जनवरी | सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाले दो अभ्यास मैचों में इंडिया-ए की ओर से नहीं खेलेंगे। शॉट को चोट के कारण इस सीरीज से हटना पड़ा है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाले वनडे और चार दिवसीय मैचों में उनकी भागीदारी को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा।
बीसीसीआई ने कहा कि पृथ्वी को मुंबई और कर्नाटक के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान तीन जनवरी को फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लग गई थी। पृथ्वी इस समय बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहेबिलिटेशन कर रहे हैं।
पृथ्वी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल किया गया था।