ENG vs SA: जेम्स एंडरसन इतिहास रचने के करीब, आजतक इंग्लैंड का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया ये कारनामा
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास गुरुवार (25 अगस्त) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। एंडरसन अगर इस मुकाबले में पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इंटरनेशऩल क्रिकेट में अपने 950…
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास गुरुवार (25 अगस्त) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। एंडरसन अगर इस मुकाबले में पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इंटरनेशऩल क्रिकेट में अपने 950 विकेट पूरे कर लेंगे। इसक आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने कुल 1347 विकेट लिए हैं। 1001 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं और 956 विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं।
एंडरसन ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सिर्फ एक विकेट ही हासिल किया था। तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम फिलहाल 0-1 से पीछे चल रही है।