इंग्लैंड-पाकिस्तान के फाइनल में दिखेगा इंडियन फ्लेवर, 90000 दर्शकों के सामनें परफॉर्म करेगी 13 साल की भारतीय मूल की लड़की
भले ही भारत सेमीफाइनल की दहलीज पार नहीं कर पाया हो लेकिन रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले टी-20 वर्ल्ड फाइनल में थोड़ा इंडियन फ्लेवर देखने को मिलेगा। इंग्लैंड-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले 90000 दर्शकों के सामनें भारतीय मूल की 13 साल की लड़की जानकी ईश्वर…
भले ही भारत सेमीफाइनल की दहलीज पार नहीं कर पाया हो लेकिन रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले टी-20 वर्ल्ड फाइनल में थोड़ा इंडियन फ्लेवर देखने को मिलेगा। इंग्लैंड-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले 90000 दर्शकों के सामनें भारतीय मूल की 13 साल की लड़की जानकी ईश्वर ऑस्ट्रेलियाई बैंड आईसहाउस के साथ परफॉर्म करेंगी।
जानकी के माता-पिता अनूप दिवाकरन और दिव्या रवींद्रन केरल से हैं और पिछले 15 साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। जानवी पिछले साल द वॉइस ऑस्ट्रेलिया जीतने वाली सबसे युवा प्रतियोगी बनी थी।
बता दें कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। भारत ने 15 साल दोबारा टी-20 वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने का मौका गंवा दिया।