10, 0, 39, 10*, 9: BGT में ही खत्म ना हो जाए Nathan McSweeney का करियर, Jasprit Bumrah बन गए हैं काल
Jasprit Bumrah vs Nathan McSweeney: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 25 साल के नाथन मैकस्वीनी (Nathan McSweeney) को अपनी टीम में शामिय किया है। यहां उन्हें उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दे गई है जो कि अब मैकस्वीनी के लिए परेशानी की वजह बन चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि 25 साल के यंग मैकस्वीनी को अब भारतीय टीम के नंबर-1 गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नई गेंद से सामना करना पड़ रहा है और ऐसा करते हुए वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi