जसप्रीत बुमराह कमाल रिकॉर्ड बनाने से 1 विकेट दूर, अमित मिश्रा को पछाड़ने का मौका
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास बुधवार (12 जून) को अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
बुमराह अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो बतौर…
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास बुधवार (12 जून) को अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
बुमराह अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो बतौर भारतीय टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अमित मिश्रा को पछाड़ देंगे। फिलहाल दोनों खिलाड़ी 285 विकेट के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर काबिज हैं।
इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल (354) पहले, पीयूष चावला (315) दूसरे और भुवनेश्वर कुमार (299) तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पहले दो मैच में कुल चार विकेट लिए हैं और उन्हें दोनों ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।