तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार (24 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए अपने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबले में दो खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। गोस्वामी ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
गोस्वामी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 गेंद डालने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बन गई है।
इसके अलावा वह अपने देश से बाहर वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन गई, उनके अब 147 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर सना मीर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पाकिस्तान से बाहर वनडे क्रिकेट में 145 विकेट लिए थे।
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 स अपने नाम कर लिया। पहली बार भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर क्लीन स्वीप किया है।