सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने की कगार पर, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास रविवार (25 सितंबर) को हैदराबाद में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में दो खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
अगर इस मुकाबले में सूर्यकुमार 77 रन बना लेते हैं तो वह बतौर भारतीय बल्लेबाज एक साल में सबसे ज्यादा…
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास रविवार (25 सितंबर) को हैदराबाद में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में दो खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
अगर इस मुकाबले में सूर्यकुमार 77 रन बना लेते हैं तो वह बतौर भारतीय बल्लेबाज एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। सूर्यकुमार इस साल अब तक 613 रन बना चुके हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 2018 में 689 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार ने इस साल टी-20 इंटरनेशनल में 37 छक्के जड़े हैं। छह छक्के जड़ते ही वह टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम है, जिन्होंने 2021 में इस फॉर्मेट में 42 छक्के जड़े थे।
गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। मोहाली मे खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी, जबकि नागपुर में हुआ दूसरा टी-20 भारत ने जीता।