कप्तान फाफ डु प्लेसिस के तूफानी अर्धशतक के दम पर जोहन्सबर्ग सुपर किंग्स ने वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे SA20 2023 के मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स के लिए कप्तान डु प्लेसिस और रीजा हेंड्रिक्स ने मिलकर 14.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े।
डु प्लेसिस और हेंड्रिक्स के अलावा सुरपर किंग्स का कोई और बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुं सका। पिछले मुकाबले में शतक जड़ने वाले डु 38 साल के प्लेसिस ने 61 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 52 रन 11 गेंद में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।
इसके अलावा हेंड्रिक्स ने 36 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके जड़े। जिसकी बदौलत सुपर किंग्स 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी।
ईस्टर्न कैप के लिए कप्तान एडेन मार्करम और सिसाडा मगाला ने दो-दो, मार्को यान्सेन और ब्राइडन कारसे ने एक-एक विकेट लिया।
Faf Du Plessis has still got it!#CricketTwitter #SA20 #CSK #JSK #FafDuPlessis pic.twitter.com/fx0J7C4UCt
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 5, 2023