JOH vs EAC: फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सनराइजर्स को मिला 161 रनों का लक्ष्य
SA20 लीग का 27वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern) के बीच रविवार (5 फरवरी) को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। इस मैच में जॉबर्ग के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था,…
SA20 लीग का 27वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern) के बीच रविवार (5 फरवरी) को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। इस मैच में जॉबर्ग के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद सुपर किंग्स ने कप्तान फाफ की शानदार 92 रनों की पारी के दम पर सनराइजर्स के सामने 161 रनों का टारगेट सेट कर दिया है।
फाफ डु प्लेसिस ने 61 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 92 रन बनाए। इसके अलावा सुपर किंग्स के लिए रीजा हेन्ड्रिक्स ने 36 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स के लिए एडन मार्कराम और सिसांडा मेगाला ने 2-2 विकेट झटके। मार्को जानसेन और ब्रायडन कार्स ने 1-1 विकेट हासिल किया।