तेजनारायण ने तोड़ा अपने पिता शिवनारायण चंद्रपॉल का बड़ा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में निकले आगे
वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावयो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मे खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिय़ा। 26 साल के तेजनाराणय ने टेस्ट करियर की पहली पारियों में रन बनाने के मामले में अपने पिता शिवनारायण…
वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावयो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मे खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिय़ा। 26 साल के तेजनाराणय ने टेस्ट करियर की पहली पारियों में रन बनाने के मामले में अपने पिता शिवनारायण चंद्रपॉल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
नवंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले तेजनायारण ने अपनी पहली पांच पारियों में क्रमश: 51, 45, 47, 17, 55+ (बल्लेबाजी जारी) रन बनाए हैं। उनके कुल रन 213 रनों से ज्यादा हो गए हैं।
उनके पिता शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपनी पहली पांच पारियों में 213 रन बनाए थे। उन्होंने क्रमश: 62, 19, 50, 77, 5 रन बनाए थे।
After the first five innings in Test cricket...
Shiv Chanderpaul: 62, 19, 50, 77, 5 (213 runs)
Tagenarine Chanderpaul: 51, 45, 47, 17, 55+ (215* runs)
+ still batting#ZimvWI #WIvZim— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 5, 2023