4th Test: जो रूट के पहले पचास से संभली इंग्लैंड की पारी, दूसरे सत्र में भारत नहीं ले पाया एक भी विकेट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन चायकाल तक 5 विकेट के नुकसान पर रन 198 बना लिए हैं। दूसरे सत्र में इंग्लैंड की टीम ने कोई भी विकेट नहीं गवाया अंत तक जो रूट और बेन…
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन चायकाल तक 5 विकेट के नुकसान पर रन 198 बना लिए हैं। दूसरे सत्र में इंग्लैंड की टीम ने कोई भी विकेट नहीं गवाया अंत तक जो रूट और बेन फोक्स नाबाद पवेलियन लौटे।
रूट ने इस सीरीज का अपना पहला अर्धशतक जड़ा और फोक्स के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला। रूट 154 गेंदों में 61 रन और फोक्स 108 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और 112 रन के कुल स्कोर तक 5 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। जैक क्रॉली ने 42 गेंदों में 42 रन, वहीं बेयरस्टो ने 35 गेंदों में 38 रन की धमाकेदार पारी खेली।
भारत के लिए आकाश दीप ने 3 विकेट, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।