इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी सस्ते में आउट हो गए। तीसरे दिन रूट ने 10 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाए और लुंगी एंगिडी की गेंद पर एडेन मार्करम को कैच दे बैठे। पहली पारी में रूट ने 17 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए थे।
छह साल बाद ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड की सरजमीं पर एक टेस्ट की दोनों पारियों में रूट दहाईं के आंकड़े तक पहुंचने में असफल रहे हैं। इससे पहले जून 2016 में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रूट दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके थे।
Joe Root gets dismissed for single digit scores in both innings of a Test match on home soil for the first time in over 6 years.
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) August 19, 2022
His last such instance was against Sri Lanka at Lord's (same venue as today's) in June 2016.#ENGvSA
तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 7 विकेट पर 289 रनों से आगे खेलने उतरी थी और 326 रनों पर ऑलआउट हो घई। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 161 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।