ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 12 रनों से रौंदा, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 12 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में सात विकेट लेने के लिए साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई । पहली पारी में 161 रनों के विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पराी में 37.4 ओवरों में 149 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में एलेक्स लीस और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 35-35 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में एनरिक नॉर्खिया ने तीन विकेट, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, मार्को यान्सेन ने दो-दो विकेट, वहीं लुंगी एंगिडी ने एक विकेट हासिल किया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi