साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच अपनी शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। रबाडा ने दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए। रबाडा ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे।
रबाडा टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के सातवें औऱ दुनिया के 48वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के लिए डेल स्टेन, शॉन पोलॉक, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड, मोर्ने मोर्केल और जैक कैलिस ने यह कारनामा किया है।
रबाडा ने 53 मैचों में अपने 250 विकेट पूरे किए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में उनसे आगे डेल स्टेन (49) और एलन डोनाल्ड (50) ही हैं।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 12 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।