इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में हर्षित राणा ने बल्ले से सबको चौंका दिया। मुश्किल हालात में विराट कोहली के साथ 99 रन की साझेदारी कर उन्होंने भारत को मुकाबले में बनाए रखा। इसी दौरान एक ओवर में कोहली को डबल लेने से रोकने के बाद राणा ने अगली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़कर सबको हैरान कर दिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की शतकीय पारियों की बदौलत 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली ने एक छोर संभाला। उनके साथ 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हर्षित राणा, जिन्होंने न सिर्फ टिककर बल्लेबाज़ी की बल्कि बड़े शॉट्स भी लगाए। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 99 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने भारत की उम्मीदों को ज़िंदा रखा।