T20 WC 2024: जोस बटलर ने 25 रन पर आउट होकर भी बनाया World Record,मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) गुरुवार (20 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में अच्छी शुरूआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। बटलर ने 22 गेंदों में…
इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) गुरुवार (20 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में अच्छी शुरूआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। बटलर ने 22 गेंदों में 25 रन बनाकर रोस्टन चेज के हाथों एलबीडबल्यू आउट हुए।
हालांकि इस पारी के दौरान बटलर ने खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। बटलर टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद विकेटकीपर के तौर पर 2967 रन हो गए हैं।
बटलर ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने बतौर विकेटकीपर इस फॉर्मेट में 2952 रन बनाए हैं। 2450 रन के साथ साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
Most runs as wicketkeeper in T20Is
2967 - Jos Buttler (ENG)
2952 - Mohammad Rizwan (PAK)
2450 - Quinton de Kock (SA)#T20WC2024 #WIvENG— saurabh sharma (@cntact2saurabh) June 20, 2024
गौरतलब है कि इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड 17.3 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।