मुझे रोहित, पंत और डी कॉक को बल्लेबाजी करते हुए देखना है पसंद- बटलर
इंग्लैंड के सीमित ओवरों की क्रिकेट के कप्तान जोस बटलर ने उन तीन सफेद गेंद के खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया, जिन्हें वो इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते है। बटलर के पसंदीदा खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन…
इंग्लैंड के सीमित ओवरों की क्रिकेट के कप्तान जोस बटलर ने उन तीन सफेद गेंद के खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया, जिन्हें वो इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते है। बटलर के पसंदीदा खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक शामिल है।
'क्रिकेट मंथली' पर एक इंटरव्यू में ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए, जोस बटलर ने कहा कि, "क्विंटन डी कॉक - जिस तरह से वह इसे अपने पैरों से उठाता है। रोहित शर्मा का पुल शॉट. ऋषभ पंत की मानसिकता, वह निडर [स्वभाव]। उन्हें देखना मजेदार है।" वहीं इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्रोविजनल टीम की घोषणा की।
Jos Buttler picks his current White balls favorites and a thing he would like to have from them (Espncricinfo):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2023
Rohit Sharma - Pull Shot.
Rishabh Pant - mindset and fearless nature.
Quinton De Kock - pickup shot. pic.twitter.com/9Y2jxzOauy
इंग्लैंड का प्रोविजनल स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।