जोश टंग ने टेलेंडर्स को आउट कर समेटी भारत की पारी, इस पर स्टोक्स ने ले ली मज़े में उनकी चुटकी; VIDEO
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा हे हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन जब जोश टंग ने जैसे ही भारत की पारी समेटी, कप्तान बेन स्टोक्स ने उनकी ओर मज़े में ऐसा इशारा किया कि पूरा माहौल हल्का हो गया। वजह थी टंग के ज़्यादातर शिकार टेलेंडर्स होना। लेकिन इसमें…
Advertisement
जोश टंग ने टेलेंडर्स को आउट कर समेटी भारत की पारी, इस पर स्टोक्स ने ले ली मज़े में उनकी चुटकी; VIDEO
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा हे हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन जब जोश टंग ने जैसे ही भारत की पारी समेटी, कप्तान बेन स्टोक्स ने उनकी ओर मज़े में ऐसा इशारा किया कि पूरा माहौल हल्का हो गया। वजह थी टंग के ज़्यादातर शिकार टेलेंडर्स होना। लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं कि टंग ने अपने स्पेल में लय, लेंथ और एंगल्स में शानदार सुधार दिखाया और दूसरे दिन 4 विकेट झटककर इंग्लैंड की वापसी की राह बनाई।