WATCH: बॉक्सिंग डे में 'स्टुपिड' बोले थे गवास्कर, अब पंत की शतकीय पारी पर कह उठे – 'सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में ऐसा शतक ठोका कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गवास्कर भी खुद को रोक नहीं पाए। कुछ महीने पहले जिन्होंने पंत की बल्लेबाज़ी पर सख्त टिप्पणी की थी, वही गवास्कर अब उनकी तारीफ में "सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब" कह उठे। पंत के…
Advertisement
WATCH: बॉक्सिंग डे में 'स्टुपिड' बोले थे गवास्कर, अब पंत की शतकीय पारी पर कह उठे – 'सुपर्ब, सुपर्ब,
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में ऐसा शतक ठोका कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गवास्कर भी खुद को रोक नहीं पाए। कुछ महीने पहले जिन्होंने पंत की बल्लेबाज़ी पर सख्त टिप्पणी की थी, वही गवास्कर अब उनकी तारीफ में "सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब" कह उठे। पंत के इस अंदाज़ ने सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि पुराने समीक्षकों का नज़रिया भी बदल दिया। मैदान पर उनके समरसल्ट सेलिब्रेशन ने इस खास पल को और भी यादगार बना दिया।