T20 World Cup 2022: कागिसो रबाडा के पास भारत के खिलाफ महारिकॉर्ड बनाने का मौका, चटकाने होंगे 3 विकेट
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के पास रविवार को भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रबाडा अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह साउथ अफ्रीका के लिए…
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के पास रविवार को भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रबाडा अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लेंगे। रबाडा ने अब तक टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल को मिलाकर 447 विकेट हासिल किए हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए यह कारनामा सिर्फ छह खिलाड़ियों ने किया है। जिसमें शॉन पॉलक, डेल स्टेन, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड, जैक कैलिस और मॉर्ने मॉर्केल शामिल हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच में रबाडा अपने विकेट का खाता नहीं खोल पाए थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने एक विकेट चटकाया था।