World Cup 2023 : केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास. युवराज सिंह के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की
न्यूजीलैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने बुधवार (15 नवंबर) को भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी शानदार पारी से इतिहास रच दिया। विलियमसन आईसीसी नॉकआउट मैच में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले मेंसंयुक्त रूप…
न्यूजीलैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने बुधवार (15 नवंबर) को भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी शानदार पारी से इतिहास रच दिया। विलियमसन आईसीसी नॉकआउट मैच में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले मेंसंयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
विलियमसन ने आईसीसी नॉकआउट में भारत के खिलाफ तीसरा पचास प्लस स्कोर बनाकर युवराज सिंह की बराबरी की। युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी नॉकआउट मैच में तीन पचास प्लस स्कोर बनाए थे।
विलियमसन का इस वर्ल्ड कप में यह तीसरा पचास प्लस स्कोर है। वह चोट के कारण इस वर्ल्ड कप में कई मुकाबले नहीं खेल पाए थे।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। विराट कोहली ने 117 रन और श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली।