न्यूजीलैंड ने शनिवार (15 जून) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में युगांडा को 9 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद युगांडा की टीम 18.4 ओवर में 40 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 5.2 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने युगांडा के खिलाड़ियों के साथ समय बिताया और उन्हें अपनी ऑटोग्राफ वाली जर्सी भी गिफ्ट की।
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सुपर 8 राउंड की रेस से बाहर हो चुकी है। कीवी टीम को पहले दो मुकाबलों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। टूर्नामेंट में अभी तक विलियनसम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है।
न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच सोमवार (17 जून) को पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ त्रिनिदाद में ही खेलेगी।
Congratulations on your debut T20 World Cup, @UgandaCricket #T20WorldCup #NZvUGA
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 15, 2024
ICC/Getty pic.twitter.com/5ale0jzr0S