तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पुष्टि की है मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड के लिए इस फॉर्मेट में उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। शनिवार (15 जून) को युगांडा के खिलाफ हुए मुकाबले में हुई जीत के बाद बोल्ट ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि 2026 में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा।
2011 में डेब्यू करने वाले बोल्ट न्यूजीलैंड के बेस्ट गेंदबाजों में एक रहे हैं। उन्होंने 2014 से अभी तक न्यूजीलैंड के लिए सभी टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं।
युगांडा के खिलाफ जीत के बाद प्रैस क्रॉफ्रेंस के दौरान बोल्ट ने कहा, ” यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप होगा।" "मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं।"
मौजूदा वर्ल्ड कप के पहले तीन मैच में बोल्ट का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 7 विकेट अपने खाते में डाले।
गौरतलब है कि शुरूआती दोनों मुकाबले हारकर न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सुपर 8 की रेस से बाहर हो चुकी है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम अपना आखिरी मैच 17 जून को पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ त्रिनिदाद में खेलेगी।