केन विलियमसन के पास इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचने का मौका, न्यूजीलैंड का सिर्फ 1 क्रिकेटर कर पाया है ऐसा
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पास मंगलवार (31 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 1 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस मुकाबले में अगर विलियमसन 80 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट…
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पास मंगलवार (31 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 1 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस मुकाबले में अगर विलियमसन 80 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
न्यूजीलैंड के लिए इस आंकड़े तक पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ही पहुंच पाए हैं। टेलर के नाम तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 18199 रन दर्ज हैं।
न्यूजीलैंड के तीनों मुकाबले में से एक बारिश के कारण रद्द हुआ है। जिन दो मैच में विलियमसन बल्लेबाजी करने उतरे हैं, उसमें उन्होंने क्रमश: 23 और 8 रन बनाए हैं।