वर्ल्ड कप का दिन और कपिल देव का हुआ अपमान, BCCI को माफ नहीं करेगा भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 19 नवंबर को विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस महामुकाबले में भारतीय टीम को चीयर करने के लिए सचिन तेंदुलकर से लेकर शाहरुख खान तक पहुंचे। वहीं मैदान पर सद्गुरु और रणवीर सिंह…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 19 नवंबर को विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस महामुकाबले में भारतीय टीम को चीयर करने के लिए सचिन तेंदुलकर से लेकर शाहरुख खान तक पहुंचे। वहीं मैदान पर सद्गुरु और रणवीर सिंह समेत अन्य नामी चेहरे भी नज़र आए। फाइनल मैच से पहले ऐसा भी माना जा रहा था कि फाइनल के दौरान सभी पूर्व वर्ल्ड कप वितेजा कप्तानों को भी बुलाया जाएगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि 1983 में इंडिया को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कपिल देव भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जरूर नज़र आएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।