भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार (19 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। राहुल भारत के लिए इस मुकाबले में टॉप स्कोरर रहे औऱ उन्होंने 107 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 1 चौका आया।
भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप मैच में 100 या उससे ज्यादा गेंद खेलकर पारी में सबसे कम चौके जड़ने के जड़ने वाले राहुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सुनील गावस्कर ने 1975 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 174 गेंदों में 1 चौके की मदद से नाबाद 36 रन बनाए थे।
राहुल ने 2023 वर्ल्ड कप में अपने 400 रन पूरे कर लिए। वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने नंबर 5 बल्लेबाजी करते हुए एक वर्ल्ड कप में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
राहुल के अलावा विराट कोहली ने 63 गेंदों में 54 रन और रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए।