महाऱाष्ट्र ने वड़ोदरा के एफबी कॉलनी ग्राउंड में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 8 विकेट से हरा दिया। छत्तीसगढ़ के 192 रनों के जवाब में महाराष्ट्र ने 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
महाराष्ट्र की इस जीत के हीरो रहे केदार जाधव (Kedar Jadhav) । 186.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केदार ने 45 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली।
हाल ही में खबर आई थी कि आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स केदार जाधव को टीम से रिलीज कर सकती है। लेकिन इस धमाकेदार पारी से जाधव ने चेन्नई के टीम मैनेजमेंट को बड़ा संदेश दिया है।
Kedar Jadhav smashed an unbeaten 84 in just 45 balls in the Syed Mushtaq Ali Trophy!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 12, 2021
!! Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#ipl #csk #syedmushtaqalitrophy #chennaisuperkings #kedarjadhav pic.twitter.com/BJFszsxMXB
यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में जाधव का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और 8 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 62 रन बनाए थे। इस दौरान वह एक भी छक्का नहीं मार पाए थे।
बता दें कि आईपीएल 2021 के ऑक्शन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने का आखिरी दिन 20 जनवरी है। ऐसे में देखना होगा कि चेन्नई जाधव को टीम में बनाए रखती है या नहीं।