इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा। सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के गन गेंदबाज़ खलील अहमद ने हुंकार भरी है। दरअसल, बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने यह साफ कर दिया है कि वह अब पहले से 10 गुना बेहतर हो चुके हैं।
खलील अहमद ने कहा, 'सच बताऊं तो जब मैं पहले भारत के लिए खेल रहा था तो उस समय मैं इतना अच्छा नहीं था, लेकिन अब मैं पहले से काफी बेहतर हो गया हूं। दिक्कत यही है कि अब मैं भारतीय टीम से नहीं खेल रहा। मैं पहले से 10 गुना ज्यादा बेहतर गेंदबाज बन गया हूं। बल्लेबाज को भी और खेल को भी मैं पहले से ज्यादा अच्छी तरह से समझने लगा हूं।’
खलीली अहमद ने भारतीय टीम के लिए अब तक 11 वनडे में 15 विकेट चटकाए हैं, वहीं 14 टी20 मैच में उन्होंने 13 विकेट झटके हैं।