अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज़ राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिस पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है। दरअसल, राशिद खान ने फटाफट फॉर्मेट में लगातार 106 गेंद डिलीवर की जिसके दौरान उनके खिलाफ विपक्षी बल्लेबाज़ एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके।
राशिद खान ने यह कारमाना यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान किया। पहले उन्होंने यूएई के खिफाल तीन टी20 मैचों में एक भी बाउंड्री नहीं जाने दी और फिर पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में भी कोई भी बल्लेबाज़ उन्हें बाउंड्री नहीं मार सका। हालांकि तीसरे मैच में सैम अयूब ने उन्हें छक्का मारा और यह सिलसिला टूट गया।
बता दें कि राशिद खान आईपीएल से पहले शानदार फॉर्म में नज़र आए हैं। आईपीएल के आगामी सीजन में वह वर्तमान चैंपियन गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। राशिद खान के लिए इस फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपये खर्चे हैं। ऐसे में वह चाहेंगे कि इस साल भी राशिद अपनी फिरकी से खूब जलवे बिखेरे।
Rashid Khan! #AFGvPAK #Afghanistan #CricketTwitter #GujaratTitans pic.twitter.com/uTVtjMmJmm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 28, 2023