VIDEO: कीरोन पोलार्ड ने 231.25 स्ट्राईक रेट से खेली तूफानी पारी, 1 ओवर में जड़े तीन 100 मीटर से लंबे छक्के
त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सोमवार (28 अगस्त) को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। पोलार्ड ने 231.25 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों…
त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सोमवार (28 अगस्त) को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। पोलार्ड ने 231.25 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली।
अपनी पारी में पोलार्ड ने जो पांच छक्के जड़े, उनमें से चार एक ही ओवर में आए। इज़हारुलहक नवीद द्वारा डाले गए पारी के 15वें ओवर में उन्होंने चार बेहतरीन छक्के जड़े। जिसमें से तीन छक्के 100 मीटर से लंबे थे।
नवीद के ओवर के दूसरी गेंद पर पोलार्ड ने डीप मिड विकेट के ऊपर से 101 मीटर लंबा छक्का जड़ा। इसके बाद चौथी गेंद पर मिड विकेट की तरफ 107 मीटर लंबा छक्का, पांचवीं गेंद पर डीप मिड विकेट पर 102 मीटर लंबा छक्का औऱ छठी और आखिरी गेंद पर 102 मीटर लंबा छक्का जड़ा।
पोलार्ड के अलावा नाइट राइडर्स के लिए निकोलस पूरन ने 32 गेंदों में 61 रन और आंद्रे रसेल ने 8 गेंदों में नाबाद 23 रन की पारी खेली। पूरन को उनके विजयी अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने कप्तान शेरफेन रदरफोर्ड के नाबाद अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। गेंदबाजी में नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण ने 3 विकेट औऱ ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 17 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। नाइट राइडर्स की इस सीजन की यह पहली जीत है।
Wowza @KieronPollard55 SMASHES 4 meter sixes in a row #CPL23 #SKNPvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #BetBarter pic.twitter.com/qVpn0fRKA1
— CPL T20 (@CPL) August 28, 2023