20 मई, (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के प्लेऑफ राउंड के लिए टॉप 4 टीम ने क्वालिफाई कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद अब राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।
VIDEO मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत आपस में भिड़े, क्रिकेट हुआ शर्मसार
बता दें कि पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ जीत जरुरी नहीं थी। बल्कि उसे चेन्नई को कम से कम 53 रनों के अंतर से हराना था। इसके चलते जैसे ही चेन्नई ने 100 रन का आंकडा पार किया उसके साथ ही पंजाब का सफर खत्म हो गया और राजस्थान प्लेऑफ में पहुंच गए।
इस अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 19.4 ओवर में 153 रन ही बना सकी थी। जिसमें करुण नायर ने 54 और मनोज तिवारी ने 35 रनों का योगदान दिया था।
KXIP have failed to qualify for the Playoffs after winning five out of their first six games - first team it has happened in an IPL season. #CSKvKXIP #IPL2018
— Deepu Narayanan (@deeputalks) May 20, 2018