IPL 2018: पंजाब की हार के साथ प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई ने 5 विकेट से जीता मुकाबला
20 मई, (CRICKETNMORE)। लुंगी नगिडी (4/10) की बेहतरीन गेंदबाजी और सुरेश रैना (61*), दीपक चहर (39 रन) की शानदार पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। स्कोरकार्ड
चेन्नई की इस शानदार जीत के साथ पंजाब का आईपीएल 2018 का सफर…
20 मई, (CRICKETNMORE)। लुंगी नगिडी (4/10) की बेहतरीन गेंदबाजी और सुरेश रैना (61*), दीपक चहर (39 रन) की शानदार पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। स्कोरकार्ड
चेन्नई की इस शानदार जीत के साथ पंजाब का आईपीएल 2018 का सफर खत्म हो गया औऱ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
इससे पहले चेन्नई, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
जीत के लिए 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
Playoffs:
Qualifier 1 - May 22, Mumbai
SRH v CSK
Eliminator - May 23, Kolkata
KKR v RR
Qualifier 2 - May 25, Kolkata
Loser of qualifier 1 v winner of eliminator
Final - May 27, Mumbai.
Winner of qualifier 1 v winner of qualifier 2. #IPL2018— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 20, 2018