KKR की टीम ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली इतिहास की पहली टीम बनी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार (3 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया। यह केकेआर की हैरदराबाद के खिलाफ आईपीएल में 20वीं जीत है।
केकआर आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने तीन…
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार (3 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया। यह केकेआर की हैरदराबाद के खिलाफ आईपीएल में 20वीं जीत है।
केकआर आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने तीन अलग-अलग टीमों को 20 या उससे ज्यादा मैच हराए हैं। हैदराबाद से पहले केकेआऱ ने पंजाब किंग्स औऱ रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है।
KKR becomes the first team in IPL history to win 20+ matches against three different teams.
— All Cricket Records (@Cric_records45) April 3, 2025
Teams with 20+ wins vs an opposition
3* – KKR against PBKS, RCB & SRH*
2 – MI against KKR and CSK
1 – CSK against RCB pic.twitter.com/myUCxkpWzC
बता दें कि हैदराबाद को रनों के हिसाब से आईपीएल में अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता ने 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रनों पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता की चार मैच में दूसरी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।