MI vs KKR: वेंकटेश अय्यर ने ठोका तूफानी शतक, केकेआर ने मुंबई इंडियंस को दिया 186 रन का लक्ष्य
IPL 2023 का 22वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मैदान पर वेंकटेश अय्यर का तूफान देखने को मिला। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने मेजबान टीम…
IPL 2023 का 22वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मैदान पर वेंकटेश अय्यर का तूफान देखने को मिला। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने मेजबान टीम के खिलाफ तूफानी शतक ठोका है जिसके दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 185 रन बना लिये हैं।
वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों पर 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा टीम का ओर कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन इसके बावजूद केकेआर ने एक अच्छा टारगेट खड़ा कर लिया है।
मुंबई इंडियंस के लिए ऋतिक शौकीन ने 2 विकेट चटकाए। कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, डुआन जानसेन, और रिले मेरेडिथ ने एक-एक विकेट चटकाया। अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर में 17 रन खर्चे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। यहां से अब यह मैच जीतने के लिए मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 186 रन बनाने होंगे।