कुलदीप यादव के लिए MS Dhoni बन गए केएल राहुल, 'ट्रिक' देकर पलट दिया फंसा हुआ मैच
एशिया कप 2023 में बीते मंगलवार (12 सितंबर) को भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 41 रनों से जीतकर अपने नाम किया और टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में कुलदीप यादव ने 4…
एशिया कप 2023 में बीते मंगलवार (12 सितंबर) को भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 41 रनों से जीतकर अपने नाम किया और टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए और टीम के हीरो बने, लेकिन अब मैच के बाद कुलदीप यादव ने अपनी कामियाबी का श्रेय विकेटकीपर बैटर केएल राहुल को भी दिया है। दरअसल, भारत-श्रीलंका मैच के बाद कुलदीप यादव ने यह खुलासा किया कि केएल राहुल ही वह शख्स थे जिन्होंने मुकाबले के अहम मौके पर उन्हें एक ऐसी ट्रिक बताई जिसके दम पर कुलदीप गेम पलटने में कामियाब रहे।