केएल राहुल महारिकॉर्ड बनाने से 51 रन दूर, LSG के खिलाफ सुरेश रैना औऱ डेविड वॉर्नर को पछाड़ने का मौका
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के पास मंगलवार (22 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
राहुल अगर इस मैच में…
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के पास मंगलवार (22 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
राहुल अगर इस मैच में 51 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। राहुल ने अभी तक खेले गए 138 मैच की 128 पारियों में 45.82 की औसत से 4949 रन बनाए हैं। फिलहाल आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 135 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
मौजूदा सीजन में अभी तक राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा है, उन्होंने अभी छह मैच में 53.20 की औसत से 266 रन बनाए हैं।
राहुल ने आईपीएल में अभी तक 200 छक्के जड़े हैं और अगर वह चार छक्के जड़ लेते हैं तो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना को पछाड़कर दसवें नंबर पर आ जाएंगे। रैना के नाम 203 छक्के दर्ज हैं।